भोपाल। भाजपा ने प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के नाम पर अधिकारियों द्वारा मनमानी किए जाने की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है। शिकायत के साथ ही पार्टी की ओर से अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे मनमाने निर्देश और उन निदेर्शों के दुरुपयोग से जुड़े साक्ष्य भी आयोग को दिए हैं। भाजपा ने मु य निर्वाचन पदाधिकारी को से संबल योजना के कॉर्ड वापस बुलाने की कांग्रेस की मांग को निरस्त किए जाने की मांग भी की है।
Complaint from the BJP, the arbitrator, in the name of the code of conduct in the state.
भाजपा की ओर से सौंपी शिकायत में कहा है कि परंपरागत रूप से धारा 144 निर्वाचन फार्म भरे जाने के दिन से लागू होती है, लेकिन प्रदेश में आचार संहिता लागू होते ही धारा 144 लगा दी गई है। लोढ़ा ने कहा है कि देश में कहीं भी चुनाव के कारण नगरीय परिवहन सेवा की बसों में बुजुर्ग नागरिकों और विद्यार्थियों को दिए जाने वाले रियायती पास की सुविधा बंद नहीं की जाती, लेकिन राजधानी भोपाल में आचार संहिता के नाम पर ऐसा किया जा रहा है।
शिकायत में कहा है कि पन्ना जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की पट्टिकाओं तथा प्रधानमंत्री आवास की पट्टिकाओं को भी आचार संहिता के नाम पर काला किया जा रहा है, जो नियमों की अवहेलना है। वहीं, बड़वानी में निजी वाहनों पर लगे भाजपा के झंडे-बैनर एवं दीवारों पर लिखे गए नारों को प्रशासन द्वारा मिटाया और हटाया जा रहा है। मु य निर्वाचन पदाधिकारी से मांग की है कि इस संबंध में आयोग द्वारा निर्देश जारी किए जाएं, ताकि प्रदेश में भय का वातावरण निर्मित न हो।