भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को बालाघाट और मंडला का अपना चुनावी दौरा खत्म कर सीएम हाउस जाने के बजाए सीधे भोपाल के संघ कार्यालय पहुंचे. रात लगभग सवा 12 बजे संघ कार्यालय पहुंचे सीएम ने लगभग 15 मिनट तक पदाधिकारियों से मुलाकात की.
Concerned with the reports, Shivraj came to the Sangh’s office at midnight, looking at different types of concepts
सीएम शिवराज सिंह संघ कार्यालय से प्रदेश कार्यालय पहुंचे और वहां भी 10 मिनट रुककर वहां से रवाना हो गए. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह के साथ कोई भी बड़ा नेता नहीं था. इस वजह से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार सर्वे से लेकर तमाम रिपोर्ट ने बीजेपी को चिंता में डाल दिया है. इसी वजह से चिंतित सीएम शिवराज सिंह आधी रात को सीएम हाउस जाने के बजाए सीधे संघ कार्यालय पहुंचे. संघ पदाधिकारियों से मुलाकात कर चुनाव का फीडबैक लिया.
संघ के शरण में पहुंचे थे अमित शाह
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भोपाल आए थे, तब वो भी संघ कार्यालय गए थे. यहां विधानसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति को लेकर मंथन हुआ था, लेकिन आधी रात को सीएम शिवराज का संघ कार्यालय पहुंचना और यहां से सीधे बीजेपी दफ्तर जाना ये बताता है कि बीजेपी के अंदरखाने काफी कुछ चल रहा है.