कांग्रेस-बसपा गठबंधन की संभावना बरकरार, दोनों दलों के बीच हो सकता है गुप्त समझौता

0
469

भोपाल। बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का दौर शुरू हो गया है कि कांग्रेस-बसपा गठबंधन नहीं होगा, लेकिन बसपा ने जिन सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, वे उतनी ही सीट हैं, जिन पर बसना अपने प्रत्याशी खड़ा करने की मांग कर रही थी। ऐसे में अभी भी दोनों दलों के बीच गठबंधन की संभावना बनी हुई है। दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर कई दौर की बैठक भी हो चुकी हैं, लेकिन एट्रोसिटी एक्ट को लेकर हो रहे विरोध के चलते कांग्रेस ने गठबंधन में देरी की है।
Confident of Congress-BSP alliance remains intact, secret agreement may be held between the two parties
प्रदेश काांग्रेस की ओर से राजनीतिक सर्वे कराया जा रहा है कि बसपा के साथ गठबंधन से पार्टी को कितना फायदा और नुकसान होगा। कांग्रेस को डर है कि जहां एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में प्रदेश में सवर्णों की नाराजगी चरम पर है, वहीं इस बीच बसपा के साथ गठबंधन करने का दांव चुनाव में उलटा नहीं पड़ जाए। यही वजह है कि दोनों दलों के बीच अभी तक गठबंधन नहीं हो पाया है। जबकि इसको लेकर पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ की बसपा हाईकमान के साथ दिल्ली में कई दौर की बैठक हो चुकी है।

बसपा ने 15 जिलों में 22 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
बहुजन समाज पार्टी ने पहली सूची में 22 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं, जिनमें मौजूदा चार विधायकों में से 3 को फिर से चुनाव में उतारा है। जबकि मुरैना जिले के दिमनी से विधायक बलवीर सिंह दंडौतिया को पहली सूची में प्रत्याशी नहीं बनाया गया है। बसपा ने इस सूची में 15 जिलों में प्रत्याशी उतारे हैं।

बसपा की घोषित सूची में सबलगढ़ से लालसिंह केवट, अंबाह से सत्यप्रकाश सखवार (विधायक), भिंड से संजीव सिंह कुशवाह, सेवढ़ा से लाखन सिंह यादव, करैरा से प्रागीलाल जाटव, अशोकनगर से बालकृष्ण महोबिया, चंदला से पुष्पेन्द्र अहिरवार, पथरिया से रामबाई परिहार, जबेरा से डेलन सिंह धुर्वे, रैगांव से ऊषा चौधरी (विधायक), अमरपाटन से छंगेलाल कोल, रामपुर बघेलान से रामलखन सिंह पटेल, सिरमौर से रामगरीब कौल, सेमरिया से पंकज सिंह पटेल, देवतालाब से सीमा सिंह, मनगवां से शीला त्यागी (विधायक), चितरंगी से अशोक गौतम, धोहनी से अवध प्रताप सिंह, जैतपुर से मोहदल सिंह पाव, बांधवगढ़ से शिवप्रसाद कोल, बहोरबंद से गोविंद पटेल और सिहोरा से बबीता गोटिया को प्रत्याशी बनाया गया है।

पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। गठबंधन जैसी कोई बात नहीं हुई है। जल्द ही शेष प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे। पार्टी की कोशिश रहेगी कि जीतने वालों को टिकट दिया जाएगा।
राम अलच राजभर, प्रदेश प्रभारी बसपा