हरियाणा कांग्रेस में घमासान: नेतृत्व परिवर्तन की उठी मांग

0
275

TIO NEW DELHI

हरियाणा कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को दिल्ली में पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। नेतृत्व परिवर्तन को लेकर विधायक आलाकमान पर दबाव बना रहे हैं। 10 विधायकों ने कुमारी सैलजा के खिलाफ एकजुट होकर पार्टी प्रभारी वेणुगोपाल से दिल्ली में उनके निवास पर मुलाकात की और हरियाणा में नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठाई। 

मुलाकात में डॉ. रघुबीर कादियान, गीता भुक्कल, आफताब अहमद, बीबी बतरा, राव दान सिंह, जगबीर मलिक, जयवीर वाल्मीकि, शकुंतला खटक, बिशनलाल सैनी, बलबीर वाल्मीकि, राजेंद्र सिंह जून, धर्म सिंह छौक्कर सहित अन्य पार्टी नेताओं ने प्रभारी से मुलाकात की। इस दौरान सभी ने एक सुर में कहा कि हरियाणा की कमान हुड्डा के हाथ में सौंपी जाए।

पिछली बार के विधानसभा चुनाव के परिणामों का हवाला देते हुए विधायकों ने कहा कि पिछली बार अगर टिकट वितरण का पूरा अधिकार हुड्डा को दिया गया होता तो हरियाणा में आज कांग्रेस की सरकार होती। आलाकमान को चाहिए कि एक बार हुड्डा के हाथ में कमान दी जाए। इसके बाद नफा नुकसान सारा उनके खाते में आएगा। हुड्डा के नेतृत्व में ही हरियाणा में कांग्रेस एक बार फिर से खड़ी हो सकती है।
विधायकों ने कहा कि हर बात कैमरे पर सामने नहीं कही जाती है। कई बातें पार्टी के अंदर की होती हैं, हमने अपनी बात पार्टी संगठन के सामने रख दी है। हरियाणा में संगठन नाम की चीज नहीं है। अध्यक्ष की नियुक्ति को दो साल से अधिक का समय हो गया है लेकिन संगठन कहां है। 

हुड्डा जनता के नेता हैं उनकी जनता में साख है, जोकि अभी तक किसी नेता की नहीं है। लिहाजा उनके हाथ में कमान दी जाए। विधायकों के मुताबिक शीघ्र ही इस मामले में वे राहुल गांधी से भी मिलेंगे। हालांकि वेणुगोपाल ने जल्द ही सभी मसलों पर बातचीत कर समस्या का हल करने का आश्वासन दिया है।

विधायकों की मुलाकात के बाद मिलेंगे हुड्डा और दीपेंद्र 
सूत्रों के मुताबिक आज करीब 10 विधायकों ने वेणुगोपाल से बातचीत की है। इतने ही विधायक कल भी वेणुगोपाल से मिलेंगे। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और उनके पुत्र दीपेंद्र हुड्डा मुलाकात करेंगे। कुल मिलाकर हुड्डा खेमा हरियाणा में नेतृत्व परिवर्तन की मांग को लेकर अड़ गया है। कांग्रेस आलाकमान इस मांग पर कितना सहमत होगा यह विषय देखने वाला होगा।