मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव पर असमंजस, परेशान प्रत्याशी ने आत्महत्या की दी धमकी

0
374

TIO रतलाम


मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज संशोधन अध्यादेश वापस लेने के बाद पंचायत चुनाव के एक उम्मीदवार द्वारा सीएम हेल्पलाइन में मांग दर्ज करवाने का एक आडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार आलोट जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक सात के प्रत्याशी भारत सिंह परिहार राज्य सरकार द्वारा पंचायत चुनाव रोकने के लिए अध्यादेश वापस लेने के बाद बहुत परेशान हो गए हैं। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाने का अनुरोध किया, काफी लंबी चर्चा के बाद आखिर का सीएम हेल्पलाइन में उपस्थित कर्मचारियों ने शिकायत तो दर्ज नहीं की उसके बाद उन्होंने खुदकुशी करने की बात कही। लंबी बहस के बाद उनकी शिकायत के बदले मांग दर्ज कर ली गई है।

भारत सिंह परिहार ने रविवार को सीएम हेल्पलाइन में जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक7 के प्रत्याशी होने की बात कही और बताया कि चुनाव लड़ने के लिए 50 से 60 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं, वह भी हमने ब्याज से लिए हैं। सरकार ने चुनाव निरस्त कर दिए हैं, हमारा क्या होगा, हमें विरोध करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस पर सीएम हेल्पलाइन की कर्मचारी ने बताया कि इस प्रकार की शिकायत आपके दर्ज नहीं की जा सकती, आप निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। काफी बहस के बाद चुनाव निरस्त होने से पीड़ित होने की मांग दर्ज कर दी है। गौरतलब है कि भारत सिंह परिहार भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व में उपाध्यक्ष रह चुके हैं और अभी भी भाजपा से उम्मीदवार होने के लिए प्रयासरत थे।