तेजस्वी के बयान से कांग्रेस हुई नाराज, कहा- नीतीश का दरवाजा बंद करने वाले तेजस्वी कौन होते हैं

0
474

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ गठबंधन के दरवाजों को बंद बता दिया। उनके इस बयान के बाद जनता दल (युनाइटेड) में भले ही खास हलचल न हुई हो, कांग्रेस पार्टी में विरोधाभास दिखने लगा है। तेजस्वी ने कहा था कि अगर नीतीश 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में आना भी चाहें तो उनकी कोई जगह नहीं होगी।
Congress angry with the statement of Radha, said, Who are the stalwarts who shut the door of Nitish
इस पर कांग्रेस सचिव शकील अहमद ने तेजस्वी को ऐसे बयान देने से बचने की सलाह दे डाली है। शकील ने कहा है, ‘नीतीश के लिए दरवाजे बंद करने वाले तेजस्वी कौन होते हैं उन्होंने ऐसे बचकाने बयान देने से बचना चाहिए। राजनीति परिपक्वता के साथ की जानी चाहिए।’

शकील अहमद के बयान से पार्टी का किनारा
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस 2019 आम चुनाव में एनडीए की सरकार से निपटने की जिम्मेदारी निभा रही है। उन्होंने कहा कि जो कोई भी उनका साथ बीजेपी के खिलाफ देगा, उसका स्वागत होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश कर रहे हैं।

हालांकि, पार्टी के अंदर ही इस बात पर मतभेद दिखने लगे हैं। दरअसल, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष कौकब कादरी ने शकील अहमद के बयान को उनकी निजी राय बताया है। उनके मुताबिक यह पार्टी लाइन नहीं है। उन्होंने कहा है, ‘मुझे नहीं पता कि तेजस्वी ने किस अधिकार से यह बयान दिया। दोनों पार्टियों के नेताओं को संयम रखना चाहिए और ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।’