भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीतासरण शर्मा के परिजनों पर कथित तौर पर सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है और अवैध कब्जों को हटाने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मानक अग्रवाल ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि सीताशरण शर्मा के पिता पंडित रामलाल शर्मा के नाम पर होशंगाबाद में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर स्कूल और अवैध दुकानें चल रही हैं, जिन्हें तत्काल तोड़ा जाए।
Congress charged by Vishu Chauhan: Charges: Sharma’s family did the occupation of government land
अग्रवाल ने कहा कि कलेक्टर की जांच से इस बात की पुष्टि हो गई है कि विधानसभा अध्यक्ष के भाई और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा ने 59 हजार 400 वर्ग फीट सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर स्कूल और दुकानें बना ली हैं। यह जमीन नगर पालिका के आधिपत्य की है।
उन्होंने कहा कि जब जिला प्रशासन के आदेश की प्रति लेकर नगर पालिका का अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा, तब अचानक उच्च स्तर से आए दबाव के कारण वह चुपचाप लौट गया। भाजपा की सरकार बनते ही उस जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। उस जमीन पर बीते 14-15 साल से शर्मा परिवार का अवैध कब्जा है।
विधानसभा अध्यक्ष के रसूख और दबाव के कारण अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि सीतासरण शर्मा संवैधानिक पद पर हैं, जहां से वे अक्सर लोकतंत्र की रक्षा की दुहाई देते रहते हैं, अब उनका स्वयं का परिवार नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहा है।