कांग्रेस ने मोदी पर लगाया आरोप: कहा- पीएम ने दिलाया चौकसी को एंटीगुआ का पासपोर्ट

0
207

नई दिल्ली। कांग्रेस ने पंजाब नैशनल बैंक को 14 हजार करोड़ रुपये की चपत लगाने के आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी के अमेरिका से एंटीगुआ भागने को सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़ दिया है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर एक तरह से हमला बोल दिया है।
Congress charged on Modi: Said: PM gives passport to Antigua to check
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, ‘डियर पीएम, बैंक से धोखाधड़ी करने वाला मेहुल चौकसी चीन, बेल्जियम, यूके, यूएस, यूएई, हॉन्ग कॉन्ग घूमने के बाद एंटीगुआ का पासपोर्ट हासिल कर लिया है। सीबीआई/ईडी उसके खिलाफ आज की तारीख में भी रेड कॉर्नर नोटिस पाने में नाकाम रहे हैं। 3 महीने पहले (18 अप्रैल) को इसकी साजिश रचते हुए आपने एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन के साथ आत्मीय बातचीत की थी।’

कांग्रेस प्रवक्ता ने अपने ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एंटीगुआ के प्रधानंत्री गैस्टन ब्राउन के मुलाकात की एक तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर में पीएम मोदी और एंटीगुआ के पीएम ब्राउन एक पास बैठे हैं और आपस में बात करते दिख रहे हैं। बता दें कि दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात ब्रिटेन में इस साल अप्रैल में हुए कॉमनवेल्थ हेड्स आॅफ गवर्नमेंट मीटिंग के दौरान हुई थी।

बता दें कि पंजाब नैशनल बैंक में 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी और गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी के अमेरिका से एंटीगुआ भागने की खबर है। सूत्रों के अनुसार इंटरपोल द्वारा जारी नोटिस के बाद एंटीगुआ के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि भारत सरकार चौकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश की तैयारी शुरू कर दी थी। चौकसी के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी है।

चौकसी ने भारत में कानून के कटघरे से बचने के लिए सोमवार को एक नया पैंतरा चला था। चौकसी ने मॉब लिंचिंग की आशंका जाहिर करते हुए स्पेशल कोर्ट से अपने खिलाफ जारी गैर जमानती वॉरंट को रद्द करने की मांग की थी। अब उसके एंटीगुआ भागने की खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक चौकसी ने एंटीगुआ में बड़े पैमाने पर संपत्ति में निवेश कर वहां का नागरिकता ही हासिल कर ली है। एंटीगुआ के कानून के अनुसार अगर उस देश में कोई भी शख्स 4 लाख डॉलर का निवेश करता है तो उसे वहां की नागरिकता मिल सकती है। चौकसी के एंटीगुआ का पासपोर्ट भी हासिल करने की भी खबरें हैं।