मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता पीसी शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए, चिरायु अस्पताल में भर्ती

0
304

TIO भोपाल

मध्यप्रदेश के भोपाल में कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने बताया कि ‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं अभी स्वस्थ हूं और मेरा इलाज चिरायु अस्पताल में चल रहा है। मेरा निवेदन है सभी साथियों और लोगों से जो मेरे संपर्क में आए हैं कि अपना टेस्ट करवा लें और खुद को क्वारंटीन कर लें।’

ग्वालियर में कई कांग्रेस नेताओं के घर गए थे पीसी शर्मा

28 जुलाई को विधायक पीसी शर्मा ग्वालियर में थे और एक पत्रकार वार्ता में भी शामिल हुए। वहीं वे ग्वालियर में कई कांग्रेस नेताओं के घर भी गए थे।

मंत्री गोपाल भार्गव ने किया ट्वीट, नहीं हो पाएगी सीधी मुलाकात

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्देश दिया था कि मध्य प्रदेश के सभी मंत्रीगण, सांसदगण एवं विधायकगण आगामी 14 अगस्त 2020 तक किसी भी प्रकार की मुलाकात, सार्वजनिक कार्यक्रम, मीटिंग्स, रैली, सभा इत्यादि में सम्मिलित नहीं होंगे। ऐसा निर्णय कोरोना के फैलते हुए संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए प्रदेश की जनता के हित में लिया गया हैं। इसके बाद मंत्री गोपाल भार्ग ने ट्वीट का कहा कि आम जनता के हित में लिए गए इस निर्णय के परिपालन में आगामी 14 अगस्त तक मैं आप सभी से सीधी मुलाकात के लिए उपस्थित नहीं रह सकूंगा। लेकिन आपकी किसी भी प्रकार की तात्कालिक एवं अत्यधिक महत्त्व की सहायता के लिए मैं अपने मोबाइल नंबर 94251-71242 पर उपलब्ध रहूंगा। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि बहुत आवश्यक होने पर ही मुझे कॉल करें, जिससे अधिकतम लोगों से संपर्क एवं उनकी मदद हो सके।