कांग्रेस विधायक पटवारी का सीएम से सवाल: भारत की गरिमा से खेलना कैसा राष्ट्रवाद

0
237

भोपाल। छतरपुर में ‘चलो पंचायत की ओर’ अभियान के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीजेपी के झंडे को सलामी देने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जमकर हमला बोला है। शिवराज पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारत की गरिमा और गौरव से खेलना कौन सा राष्ट्रवाद है?
Congress Legislative Patwari CM questioned: How nationalism playing with dignity of India
पटवारी ने अपने ट्वीट में लिखा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तिरंगे की जगह भाजपा का झंडा फहराते हैं और इस दौरान राष्ट्रगान बजाया जाता है। पटवारी ने अपने ट्वीट में पूछा है कि क्या अब भाजपा तिरंगे और राष्ट्रगान से ऊपर हो चुकी है? उन्होंने कहा कि भाजपा अब भारत की गरिमा और गौरव से खेल रही है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को छतरपुर की राजनगर पंचायत के खजुवा गांव में कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान गाया था। जिसके बाद से यह मुद्दा काफी गरमा गया था और कांग्रेस ने कहा था कि जो मुख्यमंत्री झंडे का सम्मान नहीं कर सकता वह उस पद पर रहने के लायक नहीं है।