नई दिल्ली
राज्यसभा में आज सूचना का अधिकार संशोधन विधेयक चर्चा के लिए प्रस्तुत होगा। इस विधेयक को लोकसभा पहले ही पारित कर चुका है। इसके अलावा आज राज्यसभा में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण संबंधी विधेयक और में इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड में बदलाव से जुड़ा विधेयक पर चर्चा की शुरुआत होगी। इस विधेयक को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को सदन में प्रस्तुत किया था। एक तरफ सरकार जहां लंबित पड़े विधेयकों को पारित कराने में जुटी है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।
ट्रंप के बयान पर लोकसभा में कांग्रेस सांसदों की नारेबाजी, पीएम के स्पष्टीकरण की मांग
संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सासंद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की कश्मीर को लेकर की घई टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग कर रहे हैं। विपक्षी सांसद सदन में ‘प्रधानमंत्री जवाब दो’ के नारे लगा रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे सांसदों से शांति की अपील की।
राज्यसभा से रिटायर हुए डी राजा समेत ये सांसद
राज्यसभा में आज कुछ सदस्यों का छह साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। जिसमें डी राजा, वी मैत्रेयन, के आर अर्जुन, आर लक्ष्मण, टी रत्नवेल शामिल हैं। डी राजा को कुछ दिनों पहले ही सीपीआई का महासचिव बनाया गया है। सदन में अन्य सदस्यों ने इन सभी नेताओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
संसद भवन पहुंची सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसदों की बैठक में होंगी शामिल
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी बुधवार सुबह लोकसभा पहुंचीं। जहां कुछ देर बाद वह कांग्रेसी सासंदों की बैठक में शामिल होंगी। इस बैठक में सरकार को घेरने का एजेंडा तैयार होगा। इस संसदीय सत्र के आखिरी बचे दिनों में विपक्ष और आक्रामक होगा।
Comments are closed.