कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने तीसरे दिन 75 सीटों पर चर्चा की, 155 सिंगल नामों की सीटें तय

0
387

भोपाल। विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी चयन को लेकर दिल्ली में चल रही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के तीसरे दिन बुधवार को 75 सीटों पर मंथन हुआ। इनमें विंध्य और महाकोशल सहित वे सीटें भी रहीं, जिनमें कांग्रेस 20 हजार से ज्यादा वोटों से हारी थी। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शनिवार तक चलेगी। कमेटी शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति में 70 सीटों के संभावित प्रत्याशियों के नाम लेकर जाएगी।
Congress screening committee discussed 75 seats on the third day, seats for 155 single names
दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की तीसरे दौर की बैठक के तीसरे दिन शाम को बैठक शुरू हुई, जो देर रात तक चली। चर्चा में कमेटी के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री व कमेटी को दो सदस्यों अजय कुमार लल्लू व नेटा डिसूजा, पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल हुए।

इसके पूर्व सिंधिया और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा के बीच महाकोशल की सीटों पर चर्चा हुई। सूत्र बताते हैं कि बैठक में अब तक की चर्चा में आईं सिंगल नाम वाली सीटों को छोड़कर शेष 75 सीटों पर चर्चा की गई। इन सीटों में वे भी शामिल हैं जहां कांग्रेस 20 हजार से ज्यादा वोट से हारी थी। ऐसी 60 सीटें हैं। इनके अलावा 15 वे सीटें हैं, जिन पर अब तक सहमति नहीं बनी है।

जानकारी के अनुसार कांग्रेस की प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में केंद्रीय चुनाव समिति तक 71 सिंगल नाम सूची पहुंच गई है। स्क्रीनिंग कमेटी दो दिन में 84 सीटों पर सिंगल नाम तय कर चुकी थी। तीसरे दिन 75 सीटों में से ज्यादा से ज्यादा पर सिंगल नाम पर सहमति के लिए नेताओं में देर रात तक मंथन हुआ। सूत्र बताते हैं कि अभी कुछ सीटों पर चर्चा पूरी नहीं हो सकी है, जिससे गुरुवार को भी स्क्रीनिंग कमेटी के साथ प्रदेश के नेताओं की बैठक होने की संभावना है।

बड़े शहरों के लिए रणनीति
सूत्रों ने बताया है कि बड़े शहरों की कुछ सीटों पर नामांकन शुरू होने के बाद नाम घोषित किए जाएंगे। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर सहित कुछ अन्य बड़े शहरों में एक से लेकर तीन सीटों तक पर यह रणनीति बनाई गई है। इन सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे।

भोपाल की कुछ सीटों पर पैनल
सूत्रों ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी में अब तक भोपाल की कुछ सीटों पर पैनल तैयार हुए हैं। इनमें भोपाल उत्तर पर निर्विवाद रूप से मौजूदा विधायक आरिफ अकील का नाम लिया गया है तो गोविंदपुरा सीट पर भाजपा की रणनीति का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि इस सीट पर बनाए गए पैनल में अब तक रामबाबू शर्मा, गिरीश शर्मा, जेपी धनोपिया, आभा सिंह के नाम हैं तो सबसे ज्यादा दावेदारों वाली भोपाल मध्य सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे जाने का फैसला होने के संकेत हैं। भोपाल मध्य सीट पर बने पैनल में अभी अब्दुल नासिर, शबिस्ता जकी और साजिद अली के नाम बताए जा रहे हैं।

नरेला विधानसभा सीट से महेंद्र सिंह चौहान और मनोज शुक्ला का नाम पैनल में है और शुक्ला के समर्थन में जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने दावेदारी वापस ले ली है। वहीं हुजूर में विधानसभा के पूर्व अधिकारी सहित जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मखमल मीणा, मनजीत सिंह मीणा तो भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट पर पूर्व विधायक पीसी शर्मा, प्रवीण सक्सेना और संतोष कंसाना के नाम पैनल में हैं। इसी तरह बैरसिया से तैयार पैनल में अभी जयश्री और राम मेहर का नाम है।