रुपए की गिरती कीमतों पर कांग्रेस ने मोदी पर बोला हमला: कहा – जो पहले खूब भाषण देते थे अब मौन क्यों हैं

0
232

नई दिल्ली: डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमतों पर मोदी सरकार आलोचनाओं का सामना कर रही है. कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत अब तक के सबसे निचले स्तर पर जाने को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि 2014 से पहले रुपये में गिरावट को लेकर भाषण देने वाले अब मौन बैठे हैं.
Congress slams Modi on falling prices of rupees: said – who were the first to give a lot of speeches, why are now silent
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, लुढ़कता रुपया, पहुंचा रुपया 72 पार, वित्तीय घाटा बढ़ेगा, महंगाई ने मचाया हाहाकार. उन्होंने कहा, जो 2014 में रुपये पर भाषण देते थे, वो मौन होकर बैठे हैं. वित्त मंत्री से सवाल पूछो, तो अंतरराष्ट्रीय कारणों की दुहाई देतें है.

सुरजेवाला आरोप लगाया, सच्चाई यह है कि भाजपा की नीतियों ने अर्थव्यवस्था का बंटाधार कर दिया है. दरअसल, रुपया गुरुवार को कारोबार में 37 पैसे की तेज गिरावट के साथ पहली बार प्रति डालर 72 के नीचे चला गया. दोपहर बाद रुपए की विनिमय दर 72.12 रुपए प्रति डालर पर चल रही थी. यह बुधवार के बंद की तुलना में 37 पैसे की गिरावट दशार्ता है.