कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता की गोली मारकर हत्या

0
218

फरीदाबाद

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में गुरुवार सुबह एक ऐसी सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। खबर है कि हरियाणा के कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी पर बीच बाजार गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।

घटना सुबह 9.05 बजे की है जब विकास रोज की तरह सेक्टर-9 की हुडा मार्केट में पीएचसी में जिम करने पहुंचे थे। जैसे ही विकास अपनी कार से उतरे और पानी की बोतल हाथ में ली वैसे ही हमलावरों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।

करीब 12 से 15 गोलियां उन पर दागी गईं। गोलियां दो हमलावरों ने चलाई। एक ने चालक की तरफ से तो दूसरे ने दूसरी तरफ से। चालक चूंकि विकास खुद थे और उनके साथ कोई नहीं था, इसलिए उनकी गर्दन, छाती पर सीध गोली लगी। उन पर कुल 10-12 राउंड फायरिंग की गई।

दूसरी तरफ कार के शीशों में चार गोलियां लगी हैं। हमलावर सफेद रंग की कार में आए थे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में हमलावर दिखाई दे रहे हैं। पृथला गांव के नवीन सिंह गंभीर घायलावस्था में विकास को सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल ले गए।

जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। विकास का शव पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेजा गया है। डीएसपी जयवीर राठी ने विकास चौधरी पर हुए हमले के बारे में बताया कि गर्दन में लगी गोली के बाद संभवतया विकास की मौके पर ही मौत हो गई थी।