कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नए ओएसडी तुषार पांचाल की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की टिप्पणी को लेकर निशाना साधा

0
484

TIO BHOPAL

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नए ओएसडी तुषार पांचाल की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की टिप्पणी को लेकर निशाना साधा है। बतों दे सीएम का 2015 से सोशल मीडिया देख रहे तुषार पांचाल को संविदा पर ओएसडी नियुक्ति किया गया है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर तुषार की पीएम के खिलाफ की टिप्पणी को शेयर कर लिखा है कि शिवराज ने छेड़ी मोदी के खिलाफ जंग, मोदी के घोर विरोधी को बनाया ओएसडी, सोशल मीडिया पर मोदी की खिल्ली उड़ाने, उनके कद को छोटा करने और बीजेपी के सिद्धांतो पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले को शिवराज ने अपना ओएसडी बनाया है। योगी के बाद अब शिवराज कमजोर करेंगे मोदी का राज।

कौन है तुषार पांचाल

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नए विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) तुषार पांचाल को बनाया गया। तुषार पांचाल 2015 से शिवराज सिंह चौहान का का सोशल मीडिया संभाल रहे हैं। 2018 में चुनावी कैंपेन इन्हीं के हाथों में था। 18 महीने कमलनाथ के खिलाफ एग्रेसिव कैंपेन चलाया, सीएम का ट्वीटर से लेकर सोशल मीडिया पर शिवराज की पब्लिसिटी में अहम भूमिका रही है। 2018 के चुनाव से पहले शिवराज की जनदर्शन यात्रा की बागडोर तुषार के हाथ में रही।

डैमेज कंट्रोल करने बनाया ओएसडी

सूत्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल में सरकार की गिरती साख को संभालने (डैमेज कंट्रोल) के लिए तुषार को सीएम का ओएसडी बनाया गया है। पांचाल को विज्ञापन, जनसंपर्क, वैश्विक गंतव्य विपणन अभियान, सार्वजनिक मामले, रिसर्च, पॉलिसी, सरकारी मामलों में 24 साल का अनुभव है। तुषार की विशेषज्ञता राजनीतिक विचारों को विकसित करने में है, जो दर्शकों के साथ प्रतिध्वनित होते हैं और जमीन पर जमीन पर लागू करने में आसान होते हैं।

सूत्रों का दावा है कि पांचाल ने उद्याेग जगत में कई स्टार्ट-अप किए। पांचाल ने देश के सबसे बड़े स्वतंत्र संचार परामर्शदाता एडफैक्टर्स में रणनीतिक संचार और सार्वजनिक मामलों के अभ्यास का नेतृत्व किया है। इससे पहले उन्होंने भारत में APCO वर्ल्डवाइड के लिए सर्विसेज टू गवर्नमेंट प्रैक्टिस का नेतृत्व किया था।