मंदसौर से कांग्रेस फूकेंगी चुनावी बिगुल: पीसीसी चीफ बोले-सीएम करेंगे प्रचार तो कांग्रेस को फायदा

0
380

भोपाल। कांग्रेस मध्यप्रदेश में किसानों को मुद्दा बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। कांग्रेस ने तय किया है कि मंदसौर गोलीकांड की बरसी पर जिले के हाट पिपिल्या मंडी से वो अपने चुनाव का बिगुल फूंकेगी। खास बात यह है कि इसी स्थान पर 6 जून 2017 को गोली लगने से सात किसानों की मौत हो गई थी।
Congress will decide the fate of Mandsaur: PCC chief says CM will campaign and Congress will benefit
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि हमनें तय किया है कि हाटपिपिल्या मंडी से हम चुनाव का बिगुल फूंकेंगे और इसके लिए हमनें राहुल गांधी से बात की है, कि किसानों के हक की लड़ाई में वो भी शामिल हों। वहीं पर्दे के पीछे की बात यह है कि कमलनाथ चाहते हैं कि कर्नाटक चुनाव के बाद राहुल गांधी ज्यादा से ज्यादा वक्त मध्यप्रदेश को दें।

विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की भूमिका के सवाल पर कमलनाथ ने बताया कि मेरा तो राहुल गांधी से निवेदन है कि जितना समय वो निकाल सकें, मध्यप्रदेश के लिए निकालें। उन्होंने कहा कि 6 जून को हम मंदसौर के पिपल्या मंडी में किसानों का बहुत बड़ा सम्मेलन कर रहे हैं और वहीं से हम विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे।

शिवराज के प्रचार से हमें मिलेगा फायदा
वहीं भाजपा के सोशल मीडिया पर प्रचार को लेकर कमलनाथ ने कहा कि भाजपा के मुकाबले हमारा सोशल मीडिया बहुत कमजोर है। इसलिए मैं आप लोगों का सहयोग चाहता हूं। वहीं उन्होंने शिवराज सिंह से मुकाबले को लेकर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सिंह के प्रचार करने से हमें काफी फायदा होगा।