भोपाल। प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस व भाजपा द्वारा आमजन से जुड़ने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश में अपने जनाधार को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कांग्रेस सलाह केंद्र शुरू करने जा रही है।
इन सलाह केन्द्रों के माध्यम से पार्टी आमजन की कानूनी मदद करेगी। इन केन्द्रों के माध्यम से कानूनी मामलों से लेकर सरकारी कामकाज में आने वाली समस्याओं तक के समाधान की दिशा में काम किया जाएगा। इसकी शुरुआत इसी माह से भोपाल और जबलपुर से की जाएगी। इसके बाद यह काम संभाग और जिलास्तर पर भी होगा।
जबलपुर के सलाह केंद्र में कानून के जानकार मौजूद रहेंगे। यहां आने वाले लोगों को कानूनी सलाह के साथ ही कोर्ट संबंधी तमाम जानकारी दी जाएगी। यदि लोगों को कोर्ट के कामकाज में कोई असुविधा है तो उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद लोगों को जिलास्तर पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी तैयारी कांग्रेस की लीगल सेल कर रही है। इनके शुरू होने की तिथि की घोषणा होना शेष है।
भोपाल के सलाह केंद्र में लोगों को सूचना का अधिकार कानून के तहत जानकारी दिलाने संबंधी मामले देखे जाएंगे। यहां पर लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू आदि में फंसे मामलों को देखा जाएगा। सरकारी विभाग से आरटीआई के तहत जानकारी लेने वालों को बताया जाएगा कि आवेदन कहां और कैसे करें। यदि जांच एजेंसियों में मामला लंबित है या फिर जानकारी नहीं मिल रही है या किसी को गलत सजा मिली है तो इस संबंध में कानूनी राय दी जाएगी।