ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया का विरोध करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

0
390

TIO ग्वायिलर

भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश में सरकार बदलने के बाद आज पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं। उनके साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान और अन्य मंत्री भी रहेंगे। यहां वे तीन दिवसीय भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। कांग्रेस ने उनके विरोध के लिए तीन स्थानों पर धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है और सुबह से ही कांग्रेस के नेता वहां पहुंच गए हैं। ऐसे में पुलिस ने इन इलाकों को छावनी बना दिया है। पुलिस ने विरोध करने पहुंचे युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेन्द्र दर्शन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील श्रीवास पप्पू, जिला कांग्रेस सचिव कुलदीप कौरव को गिरफ्तार कर लिया है। बड़ी संख्या में पुलिस बल उन्हें रोकने के लिए तैयान किया गया है। ग्वालियर में महिला कांग्रेस नेता डॉ रश्मि पवार शर्मा काले कपड़े पहनकर सिंधिया का विरोध करने पहुंची।