दिग्विजय सिंह को कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी

0
167

TIO BHOPAL

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह को कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें राष्ट्रीय मुद्दों पर आंदोलनों की योजना बनाने के लिए गठित समिति का अध्यक्ष बनाया गया। समिति में सिंह के अलावा आठ सदस्य बनाए गए हैं।

प्रदेश और देश की राजनीति में दिग्विजय सिंह को जुझारू नेता माना जाता है। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने नर्मदा परिक्रमा की थी, जिसका लाभ पार्टी को चुनाव में मिला था। इसके साथ ही उन्होंने संगत में पंगत कार्यक्रम चलाकर पार्टी से नाराज होकर घर बैठे कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का काम किया था।

चाहे राष्ट्रीय स्तर पर हो या फिर प्रदेश स्तर पर होने वाले आंदोलनों में वे आगे रहते हैं। महंगाई से लेकर अन्य मुद्दों पर वे लगातार सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं। अब पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय मुद्दों पर आंदोलनों की योजना बनाने के लिए गठित समिति का अध्यक्ष बनाया है। इसमें प्रियंका गांधी, उत्तम कुमार रेड्डी, मनीष चतरथ, बीके हरिप्रसाद, रिपुन बोरा, उदित राज, डॉ.रागिनी नायक व जुबेर खान को सदस्य बनाया गया है।

 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गहराए बिजली संकट (Electricity crisis) को लेकर सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि बड़ी विडंबना है, वर्षा ऋतु में हाइडल प्रोजेक्ट से पूरी बिजली पैदा होती है, कृषि की मांग नहीं है. मध्यप्रदेश में आवश्यकता से ज्यादा बिजली उत्पादन की क्षमता है. फिर कटौती क्यों हो रही है, समझ से परे है. बंटाधार कौन?

दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद कांग्रेस , बीजेपी पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में 8 से 10 घंटे तक बिजली की कटौती हो रही है राज्य में 18 साल से पहले से ज्यादा के बदतर हालात हो गए हैं और यह जवाब आना चाहिए कि, बंटाधार कौन? एक अन्य ट्विट में दिग्विजय ने लिखा- बिजली कटौती से हाहाकार-अंधेरा लाई शिवराज सरकार.