कांग्रेसी आएगा, दारू-पैसा लाएगा, तुम्हें फंसाएगा लेकिन जाल में मत फंसना

0
380

भोपाल। प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है। राजनैतिक दल सभाएं पर सभाएं कर रहे है। इसी कड़ी में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ग्वालियर के बैराड़ की विजय संकल्प यात्रा में पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला। शिवराज ने कहा भले ही आज मैं सीएम नहीं हूं, लेकिन जनता के अधिकार की लड़ाई सड़कों पर लड़़ूंगा। चारों तरफ हाहाकार मच गया है।

गरीबों के कल्याण की योजनाओं पर रोक लगा दी है। मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए फैसला किया था कि शराब की नई दुकानें नहीं खुलने दी जाएंगी और धीरे-धीरे समाज को नशामुक्त बनाया जाएगा। कांग्रेस कमाई बढ़ाने के लिए देशी शराब की दुकानों में अंग्रेजी शराब की व्यवस्था कर रही है।

शिवराज ने आगे कहा कि कांग्रेसी आएगा, दारू लाएगा, पैसा लाएगा, तुम्हें फंसाएगा; कांग्रेस के जाल में मत फंसना। मेरे भाइयों-बहनों, संकल्प लीजिए कि बीजेपी को जिताकर मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे। मैंने संबल योजना में गरीबों के लिए तय किया था कि 200 रुपया महीना, अब उनके 6 हजार रुपये बिल आ रहे हैं।