कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा 30 सितंबर को सीहोर पहुुंचेगी

0
216

सीहोर। सीहोर जिले में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा 30 सितंबर को पहुंचेगी। कांग्रेस नेता राजीव गुजराती ने बताया कि यात्रा बेरसिया होते हुए सीहोर जिले के अहमदपुर पहुंचेगी । इसके बाद श्यामपुर और सीहोर पहुंचेगी। एक अक्टूबर को इछावर और दो अक्टूबर को आष्टा पहुंचेगी। कांग्रेस इस यात्रा के माध्यम से भाजपा द्वारा किए गए घोटालों को उजागर करेगी। यात्रा के दौरान जगह-जगह नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया जाएगा। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित कांग्रेस नेता विभिन्न स्थानों से यात्रा का नेतृत्व करेंगे।


जनता के चहेते है राजीव

सीहोर विस क्षेत्र के कांग्रेस से विधायक पद के दावेदार राजीव गुजराती लगातार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सक्रिय है। एक समाचार पत्र के सर्वे में भी वह पहले स्थान पर रहे थे। ग्रामीण क्षेत्र में भी उनकी अच्छी पकड़ है और लगातार युवाओं से संपर्क में रहने के कारण जनता की पसंद बने हुए है। बताया गया कि कुछ दिन पहले इन्होंने रैली निकाली थी उसमें भी बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था। जनहित के मुद्दे पर भी वह अपनी बात प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सामने रखते है और लोगों की समस्याओं का निराकरण करवाने में भी हरदम तैयार रहते है। उनके द्वारा सीहोर के विकास में उठाई गई कई मांगें पूरी हो चुकी है।