नई दिल्ली। आतंकियों ने एक बार फिर संसद भवन पर हमले की साजिश रची है। इस बार दो खालिस्तानी आतंकी नापाक मंसूबे के साथ दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद सेंट्रल और न्यू दिल्ली जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सूचना मिली है कि आतंकी उत्तर प्रदेश के रजिस्ट्रेशन नंबरवाली विस्फोटकों से लदी कार में आ रहे हैं।
Conspiracy to attack in Parliament, terrorists plotting terrorists, input to intelligence agencies
सूत्रों ने जानकारी दी है कि दो आतंकी लखविंदर सिंह और परमिंदर सिंह नेपाल बॉर्डर से एक सफेद इनोवा (UP26 AR 24**) कार से आ रहे हैं। इनपुट मिला है कि इन आतंकियों की उम्र 40 साल के करीब है और ये कएऊ बनाने में माहिर हैं।
इस इनपुट को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है, क्योंकि यह दो सॉर्सेज से मिली है। एजेंसी के अलावा एक अनजान शख्स ने फोन कर भी दिल्ली पुलिस को ऐसी ही खबर दी है। सूचना देने वाले शख्स ने अपना नाम इकबाल बताया, जिसका नंबर 753490**** है। नई दिल्ली में एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। यह नंबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का बताया जा रहा है। डीटेल को सत्यापित करने के लिए एक टीम वहां भेजी गई है।
यह अलर्ट ऐसे समय में आया है कि एजेंसियों ने पहले ही अलर्ट कर दिया था स्वतंत्रता दिवस समारोह के समय कएऊ विस्फोटकों से लदी गाड़ी से आतंकी हमला कर सकते हैं और इसके लिए किसी चुराई गई गाड़ी या सरकारी वाहन का इस्तेमाल किया जा सकता है। अधिकारियों ने बताया है कि खबरी ने जिन दो लोगों की जानकारी दी है, वे नवंबर 2016 में नाबा जेलब्रेक मामले में वांछित दोनों संदिग्ध ही हैं।
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया, ‘जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, वे खालिस्तान लिबरेशन फोर्स हरमिंदर सिंह मिंटू के करीबी हैं, जिसकी अप्रैल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। उसे पाक खुफिया एजेंसी करक का समर्थन मिल रहा था और वह आतंकी संगठन में शामिल करवाने के लिए युवाओं को उकसा रहा था।’ आपको बता दें कि खालिस्तानी आतंकी भारत में ही नहीं इटली, आॅस्ट्रेलिया, यूके और जर्मनी में भी हैं और वे पंजाब और देश के दूसरे हिस्सों में हमले की साजिश करते रहते हैं।