दिल्ली मुंबई में घटने लगे कोरोना केस, क्या खत्म हो रही तीसरी लहर

0
168

TIO NEW DELHI

देश शुक्रवार को 2 लाख 67 हजार 331 नए कोरोना संक्रमित मिले। 1 लाख 22 हजार 311 लोग ठीक हुए जबकि 398 लोगों की मौत हुई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1 लाख 44 हजार 662 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। फिलहाल देश में 14.10 लाख एक्टिव केस हैं। तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 14 लाख के पार पहुंचा है। लेकिन एक अच्छी खबर ये है कि दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े अब कम होना शुरू हो गए हैं। ऐसे में यह सवाल भी सामने आने लगे हैं कि क्या इन दोनों महानगरों में कोरोना का पीक आ गया है या सिर्फ कोरोना टेस्ट में कमी आई है? हालांकि यह अभी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि दिल्ली और मुंबई में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर खत्म होने लगी है। हेल्थ सेक्टर से जुड़े जानकार भी अभी इस मामले में अभी स्पष्ट राय देने से बच रहे हैं।

वहीं, नए संक्रमितों महज 3 हजार की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले गुरुवार को 2.64 लाख लोग संक्रमित मिले थे। देश में अब तक कुल 3.68 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 3.49 करोड़ लोग रिकवर हो चुके हैं। अब तक 4,85,748 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल एक्टिव केस ने 31 दिसंबर को 1 लाख और 8 जनवरी को 5 लाख का आंकड़ा छुआ था। इस लिहाज से केवल 15 दिन में कुल एक्टिव केस 14 गुना हो गए हैं।

इस बीच, कोरोना के इलाज की दवा मोलनुपिराविर की बिक्री और इस्तेमाल पर ओडिशा सरकार के ड्रग्स रेगुलेटर ने रोक लगा दी है। राज्य सरकार के नियामक ने कहा है कि जब तक यह पूरी तरह साबित न हो जाए कि दवा पुरी तरह सुरक्षित है, इसके इस्तेमाल और बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगानी चाहिए।

वहीं, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) का कहना है कि किसी भी नई दवा की सुरक्षा-प्रभाव जांचने और दवा के इस्तेमाल की अनुमति देने का काम केंद्र का है। ओडिशा सरकार की एक टेक्निकल कमेटी ने दवा पर रोक की सिफारिश की थी, जिसके बाद यह रोक लगाई गई है।

छिंदवाड़ा के जिला अस्पताल में कोविड केयर वार्ड में एडमिट सस्पेक्टेड पेशेंट की मौत हो गई। 19 साल के नीलेश इनवाती को 13 जनवरी की रात अस्पताल लाया गया था। उसका ऑक्सीजन लेवल कम था। कोविड जैसे सिम्प्टम्स होने पर उसे कोविड केयर के ICU वार्ड में एहतियातन भर्ती कराया गया था। 14 जनवरी की रात उसकी मौत हो गई। युवक हर्रई ब्लॉक के बटकाखापा के ग्राम नाचना का रहने वाला था। कोविड केयर प्रभारी डॉक्टर भूपेश जैन का कहना है कि मौत की वजह बैक्टीरियल निमोनिया है। सुबह मृतक की RTPCR रिपोर्ट निगेटिव आई।

प्रदेश में एक्टिव केस 25 हजार के पार

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5315 पॉजिटिव केस मिले हैं। 1186 मरीज ठीक हुए। एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 25,523 हो गया है। इनमें से 819 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। 176 का इलाज कोविड केयर सेंटर में चल रहा है। पॉजिटिविटी रेट 6.67% से ज्यादा हो गया है।