इसके बाद देशभर में कोरोना कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,90,401 हो गई है, जिनमें से 1,89,463 सक्रिय मामले हैं, 2,85,637 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 15,301 लोगों की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने बताया, अभी तक करीब 58.24 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी भी शामिल हैं।
शुक्रवार सुबह तक जिन 407 लोगों की मौत हुई उनमें से 192 लोगों की महाराष्ट्र में, दिल्ली में 64, तमिलनाडु में 45, गुजरात में 18, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 15-15, आंध्र प्रदेश में 12, हरियाणा में 10, मध्यप्रदेश में आठ, पंजाब में सात, कर्नाटक में छह, तेलंगाना में पांच, राजस्थान में चार और जम्मू कश्मीर में दो लोगों की मौत हुई। अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से एक-एक शख्स की मौत हुई।
24 घंटे में दो लाख से ज्यादा नमूनों की जांच
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, कोरोना के लिए 25 जून तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 77,76,228 है। जिसमें से पिछले 24 घंटे में परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या 2,15,446 है।