मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10000 के पार

0
222

TIO BHOPAL

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10000 के पार (10049) हो गया है। यह अब देश में 7वां सबसे संक्रमित राज्य है। हालांकि प्रदेश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली से काफी बेहतर है। अब तक 6892 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। 2.20 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच में 4.45% ही पॉजिटिव मिले हैं।शहडोल में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज मिला है। वहीं सेंधवा में पुलिस ने एक मवेशियों से भरे एक पिकअप वाहन को पकड़ा है। मध्य प्रदेश देश के 10 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित वाले राज्यों में शामिल हो गया है। हालांकि प्रदेश में कोरोना के सक्रिय केस 2730 हैं और 6892 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यहां इससे अब तक 427 लोगों की मौत हो चुकी है।

शहडोल जिले के बुढ़ार में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव केस

शहडोल में बुधवार की देर रात बुढार क्षेत्र के लखेरन टोला में एक और कोरेाना पॉजिटिव केस मिला है। अब जिले में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। इसमें एक्टिव केस 9 हो गए हैं। जिसमें कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाए गए हैं वह दिल्ली से आया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज की कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है। साथ ही इस पूरे क्षेत्र को कंटेंटमेंट घोषित कर दिया गया है। अब जिले में कंटेंटमेंट क्षेत्र की संख्या भी 10 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस बारिया ने देर रात बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी है।

8 जिलों में मौतें दो या इससे भी कम

दतिया (1), नरसिंहपुर (0), शिवपुरी (0), सीधी (0), टीकमगढ़ (1), आगर-मालवा (1), झाबुआ (1), शहडोल (0), सिंगरौली (0), बालाघाट (0), सीहोर (2), उमरिया (1), गुना (1), मंडला (1), आलीराजपुर (1), हरदा (0), कटनी (0), सिवनी (0)।

17 जिलों में अभी 20 कम संक्रमित

नरसिंहपुर (18), शिवपुरी (17), सीधी (17), टीकमगढ़ (16), आगर-मालवा (15), झाबुआ (13), शहडोल (3), सिंगरौली (12), बालाघाट (11), सीहोर (11), उमरिया (10), गुना (9), मंडला (5), आलीराजपुर (6), हरदा (3), कटनी (3), सिवनी (2)।

एक दिन में कब सबसे ज्यादा-सबसे कम

  • 447 सबसे ज्यादा संक्रमित मिले थे 17 अप्रैल को
  • 03  दिन एक भी मौत नहीं हुई ढाई माह में