कोरोना मरीजों का आंकड़ा 70 हजार के पार, पिछले 24 घंटे में 3604 नए मामले

0
245

नई दिल्ली

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 70,756 हो गई है, जिनमें 46,008 सक्रिय हैं, 22,455 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2293 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 47 और बिहार में 12 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

कोलकाता में सीआईएसएफ के एएसआई की मौत
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बताया कि कोलकाता में तैनात सीआईएसएफ के एक सहायक उपनिरीक्षक जो कोरोना से संक्रमित था, सोमवार रात मौत हो गई।

मारुति सुजुकी इंडिया ने मानेसर में शुरू किया काम
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुग्राम के मानेसर संयंत्र में काम शुरू किया।

 

सामुदायिक संक्रमण की पड़ताल के लिए हर जिले से होगी 800 नमूनों की जांच

कोरोना के सामुदायिक संक्रमण की पड़ताल करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए हर जिले में साप्ताहिक आधार पर 200 नमूनों की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों के जरिेए जिला प्रशासनों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हर सप्ताह एक जिले से कम से कम 200 नमूने एकत्रित किए जाएंगे, जिनमें 50 फीसदी सैंपल स्वास्थ्य कर्मचारियों के होंगे। एक महीने में एक जिले से 800 सैंपल लेकर जांच की जाएगी। इस दौरान पूलिंग सिस्टम से सैंपल लिए जा सकेंगे। इनकी आरटी पीसीआर जांच के साथ रिपोर्ट केंद्र को भी भेजी जाएगी, ताकि पता लगाया जा सके कि संक्रमण का स्तर जिलावार किस स्थिति में है।