नई दिल्ली
भारत में पिछले 24 घंटे में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक दिन में 447 नए मामले सामने आए हैं। अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 12,380 हो गई है जबकि 414 लोगों की मौत हो चुकी है। 1489 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कोरोना के छह मरीज समेत आठ लोग पृथक केंद्र से भागे
मध्यप्रदेश में इंदौर के एक होटल में बनाए गए पृथक केंद्र से कोरोना वायरस के छह मरीजों सहित आठ लोगों के फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इनमें से तीन मरीजों को ढूंढकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
आंध्र प्रदेश में 534 हुई कोरोना मरीजों की संख्या
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नौ नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य नोडल अधिकारी अरजा श्रीकांत ने कहा कि ये मामले कल शाम सात बजे से आज सुबह नौ बजे तक के हैं। अब राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 534 हो गई है जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है। 20 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कर्नाटक में एक और व्यक्ति की मौत
बंगलूरू में कोरोना वायरस के 66 वर्षीय मरीज की मौत हो गई है। कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उन्हें एक निजी अस्पताल से दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। वो 10 अप्रैल से वेंटिलेटर पर थे। यह राज्य में कोरोना से 13वीं मौत है।
लखनऊ में 21 नए पॉजिटिव मरीज
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने बताया कि कल परीक्षण किए गए 929 नमूनों में से 21 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।
बिहार में 72 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या
बिहार में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है। ये दोनों मामले पटना और वैशाली से सामने आए हैं।
देशभर में कोरोना के मामलों में आई कमी
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राहत की खबर है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है, जिससे पिछले एक दिन में 447 नए मामले और 22 मौतें दर्ज की गई हैं। नए आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 12,380 हो गई है जबकि 414 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अजमेर में एक, बीकानेर में एक, झुंझुनू में दो, जोधपुर में 10 और टोंक में 11 नए मरीज मिले हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1101 हो गई है।