देश में मरीजों का आंकड़ा 34 लाख के पार, कांग्रेस सांसद वसंतकुमार की कोरोना से मौत, रेसलर विनेश फोगाट पॉजिटिव

0
242

TIO

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 34 लाख 3 हजार 796 हो गया है। राहत की बात है कि इनमें 25 लाख 89 हजार 1 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के चलते 61 हजार 755 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 7 लाख 44 हजार 470 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india के मुताबिक हैं।

इस बीच, कोरोना संक्रमित तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार ने शुक्रवार की शाम को दम तोड़ दिया। दो घंटे पहले ही डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए उनकी हालत को गंभीर बताया था। 70 साल के वसंतकुमार को 10 अगस्त को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तमिलनाडु से पहली बार सांसद बने वसंतकुमार पूर्व में दो बार विधायक भी रह चुके हैं। कांग्रेस सांसद के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया। दोनों ने ट्विट करके वसंतकुमार को बेहद सरल और सहज सांसद बताया।

उधर, इंटरनेशनल वीमेन रेसलर विनेश फोगाट और उनके कोच ओम प्रकाश दहिया कोरोना संक्रमित गए हैं। शनिवार 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर विनेश को खेल रत्न अवॉर्ड और ओम प्रकाश को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनेश अभी अपने ससुराल सोनीपत में हैं।

 मध्यप्रदेश

छतरपुर के पूर्व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) वीएस वाजपेयी की कोरोना से शुक्रवार को मौत हो गई। वह भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती थे। राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1317 केस मिले और 1207 लोग ठीक हुए। अब संक्रमितों की संख्या 58 हजार 181, ठीक होने वालों की संख्या 44 हजार 453 और मृतकों की संख्या 1306 हो चुकी है।