कोरोनावायरस: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के दो संदिग्ध रोगियों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव होने की आशंका

0
225
  1. भारत में कोरोना के अब तक 33 केस सामने आए

नई दिल्ली

भारत में अब कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 31 हो गई है। इनमें से 15 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं। 15 भारतीयों में से केरल में मिले तीन को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। बाकी 12 मरीजों में तेलंगाना, जयपुर और गाजियाबाद में एक-एक और दिल्ली के तीन मरीज शामिल हैं। दिल्ली में शुक्रवार को एक नए मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं आगरा में एक ही परिवार के छह मरीज मिले हैं।

ईयू ने सभी सदस्य देशों से एकजुटता दिखाने की अपील की

यूरोपीय यूनियन के शीर्ष अधिकारी ने कोरोनावायरस से बचाव में इस्तेमाल होने वाले मास्क और बचाव उपकरणों की कमी से निपटने के लिए सदस्य देशों से एकजुटता दिखाने की अपील की है। यूरोपीय उपमहाद्वीप में कोरोनावायरस काफी तेजी से फैल रहा है। यूरोपीय देशों में इटली कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। पूरे यूरोपीय यूनियन में कोरोनावायरस के 6,470 से अधिक मामले सामने आए हैं।

फिल्म और संगीत का बड़ा कार्यक्रम रद्द

अमेरिका में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच टेक्सास के ऑस्टिन शहर के अधिकारियों ने फिल्म और संगीत से जुड़े एक बड़े कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। ‘साउथ बाय साउथवेस्ट’ नाम के इस कार्यक्रम में दुनियाभर से हजारों की संख्या में लोग आते हैं। ऑस्टिन के मेयर स्टीव एडलर ने शुक्रवार को कहा कि वह शहर में स्थानीय आपदा घोषित कर रहे हैं और कार्यक्रम को रद्द करने का आदेश भी जारी कर रहे हैं। आयोजकों ने एक बयान में निराशा जताते हुए कहा कि 34 वर्षों में ऐसा पहली बार है, जब आयोजन नहीं किया जा रहा है।

14 मौत के बावजूद ट्रंप बोले- अमेरिकी जनता के लिए कुल मिलाकर जोखिम कम

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि घातक कोरोनावायरस से अमेरिकी जनता के लिए कुल मिलाकर जोखिम कम है। ट्रंप ने अटलांटा रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के मुख्यालय का दौरा करने के बाद पत्रकारों से कहा कि मुझे लगता है कि इस स्तर पर अमेरिकी जनता के लिए कुल मिलाकर जोखिम कम है। जॉन्स हॉपकिन्स कोरोनावायरस ट्रैकर के अनुसार अमेरिका में इस वायरस के कम से कम 299 मामले सामने आये है और इससे 14 लोगों की मौत हुई है।