मतगणना कल: स्ट्रांग रूम से ईवीएम तक हर स्टेप पर सपा-बसपा रखेंगी नजर

0
195

लखनऊ

सपा और बसपा नेतृत्व की मुलाकात के बाद मतगणना से जुड़ी रणनीति का संकेत सामने आने लगा है। दोनों ही दलों की ओर से 23 मई को मतगणना के समय ईवीएम के संबंध में अपने-अपने प्रत्याशियों व गणना एजेंट को विशेष सतर्कता निर्देश जारी किए गए हैं।

उन्हें स्ट्रांग रूम खुलने से ईवीएम के मिलान और गणना प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई है। बसपा प्रदेश कार्यालय की ओर से पदाधिकारियों व जिम्मेदार नेताओं को निर्देश भेजे गए हैं। इसमें मतगणना के प्रारंभ में ईवीएम खुलने के समय किन-किन खास बातों का ध्यान रखना है, इसकी जानकारी दी गई है।

कहा गया है कि ईवीएम खुलने से पहले हर हाल में लेखा, पीठासीन अधिकारी की डायरी व पीएसओएस आदि प्रपत्रों में दशार्यी गई ईवीएम, बीयू व सीयू तथा वीवीपैट के नंबरों का मिलान कराएं। यह भी सुनिश्चित कर लें कि प्रयोग की गई ग्रीन पेपर सील व स्पेशल टैग का नंबर वही है जो उपरोक्त प्रपत्रों में पीठासीन अधिकारियों द्वारा दर्ज किया गया है।

मतगणना के समय सावधानी व तकनीकी बातें ध्यान रखने का आदेश
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से प्रत्याशियों को एक पत्र भेजा गया है। यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि स्ट्रांग रूम खुलने के समय प्रत्याशी अथवा पार्टी का वही पदाधिकारी मौजूद रहे जो स्ट्रांग रूम बंद कराने के समय रहा हो। इसके अलावा मतगणना के समय की सावधानी और तकनीकी बातों पर ध्यान देने को कहा गया है।