कोर्ट में बीमारी की अर्जी, संसद में हाजिरी के मामले में नंबर वन हैं प्रज्ञा ठाकुर

0
272

TIO भोपाल

भोपाल से भाजपा की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मालेगांव बम धमाके से जुड़ी सुनवाई के लिए अदालत में नियमित रूप से पेश हों या ना हों लेकिन संसद में हाजिरी में अव्वल हैं। पहली बार सांसद बनी प्रज्ञा ठाकुर अब तक 15 दिन में से 14 दिन संसद में मौजूद रही हैं।

यह जानकारी लोकसभा सचिवालय से मिली है।
साध्वी प्रज्ञा ने कहा, मैं 100 फीसदी संसद में मौजूद रहना चाहती थी लेकिन सोमवार को मेरा ब्लड प्रेशर बहुत अधिक हो गया। इसलिए मुझे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस वजह से मैं एक दिन संसद नहीं पहुंच सकी।

मालेगांव बम धमाकों में आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर कहती हैं कि वे अदालत में सुनवाई के लिए भी पेशी पर नियमित रहती हैं। पेशी पर नहीं पहुंचने को लेकर पूछे गए सवाल पर भाजपा सांसद ने कहा, ह्यमेरा केस मुंबई में चल रहा है और मैं इसे रेगुलर फॉलो कर रही हूं।ह्ण इस मामले में एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि मुंबई में मालेगांव बम धमाके के मामले में रोज सुनवाई चल रही है। हम जल्द ट्रायल पूरा करना चाहते हैं और हर वर्किंग डे में इसकी सुनवाई हो रही है। जबकि 49 वर्षीय सांसद ने मामले की सुनावाई में पेशी से छूट मांगी है।
भाजपा सांसद ने जन प्रतिनिधि होने का हवाला देते हुए रोज संसद की कार्रवाई में शामिल होने की बात कही है। हालांकि, कोर्ट ने साध्वी की पेशी से स्थायी रूप से छूट की याचिका खारिज कर दी।

विशेष लोक अभियोजक अविनाश प्रकाश ने कहा, ह्यउन्हें सप्ताह में एक दिन अदालत में पेश होना होगा। उनके वकील ने एक अंडरटेकिंग के जरिये यह बताया कि वह (साध्वी) क्यों वह अदालत में नियमित पेश नहीं हो सकती हैं।ह्ण उन्होंने कहा कि जब तक संसद का सत्र चल रहा है, ऐसे में उनके सुनवाई पर पेश होने की उम्मीद बहुत कम है। 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। इससे पहले शुक्रवार को साध्वी प्रज्ञा सिंह दोपहर 1 बजे संसद पहुंचीं। संसद के स्टाफ के अनुसार साध्वी प्रज्ञा अपना अधिकतर समय संसद में ही बिताती हैं। इतना ही नहीं वह संसद से सबसे आखिरी में निकलने वाले लोगों में शामिल हैं।