ग्वालियर। शहर में 6 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म व हत्या करने वाले आरोपी जितेंद्र कुशवाह को कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ट्रायल कोर्ट रूम में बयान के लिए पेश किया गया।
Court questions 500 people, witnessed 33 people, now sentenced to six years of torture
अपर सत्र न्यायाधीश अर्चना सिंह की कोर्ट में 500 से ज्यादा सवाल आरोपी जितेंद्र सिंह कुशवाह से किए गए हैं। वहीं 33 लोगों की गवाही और साइंस्टिफिक एविडेंस के बाद अब अंतिम बहस सोमवार को होगी और संभावना है कि इसी दिन आरोपी जितेंद्र कुशवाह के खिलाफ सजा का ऐलान कर दिया जाए।
आरोपी युवक ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को इंकार कर दिया है, लेकिन उससे जब पुलिस द्वारा जब्त की गई चीजों को लेकर बात की गयी। तो आरोपी सभी चीजों को अपना बताया। वहीं कोर्ट में अब इस मामले में पीड़ित और आरोपी पक्ष में बहस सोमवार को होगी। माना जा रहा है, इस दौरान कोर्ट अपना फैसला भी सुना सकता हैं।
कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के लिए आरोपी को बुलाया जा सकता है या फिर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई की जा सकती है, दरअसल इस मामले के आरोपी जितेंद्र को लेकर शहर के लोगों और वकीलों में काफी गुस्सा है।
आपको बता दें कि 21 जून को ग्वालियर की आमखो क्षेत्र में एक शादी समारोह से रात को 6 साल की बच्ची गायब हो गई थी। जिसकी लाश झाड़ियों में मिली और पड़ताल में पता चला कि कैंसर पहाड़ी पर रहने वाला जितेंद्र कुशवाह बच्ची को शादी समारोह से ले गया और दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी।