क्रिकेट: टीम को आखिरी गेंद में जीत के लिए चाहिए थे छह रन, गेंदबाज ने दबाव में फेंक दी छह वाइड

0
288

नई दिल्ली. मुंबई के आदर्श क्रिकेट क्लब मैदान पर जुनी डोंबीवली और देसाई की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में डोंबीवली ने देसाई को जीत के लिए 76 रन का लक्ष्य दिया था। इस मैच को देसाई की टीम ने जीता।
Cricket: The team needed six runs to win the last ball, the bowler threw under pressure six wide
इस मैच से जुड़ा हुआ वीडियो वायरल हो रहा है और इसमें साफ दिख रहा है कि आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी कर रही टीम को जीत के लिए छह रन की जरूरत थी लेकिन विरोधी टीम का गेंदबाज पूरी तरह दबाव में दिख रहा है। वह गेंदबाज आखिरी एक गेंद को पूरी करने के चक्कर में लगातार छह गेंदें वाइड फेंक देता है और बल्लेबाजी कर रही टीम देसाई को जीत मिल जाती है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज दबाव में सारी गेंदें आॅफ स्टंप के बाहर फेंकता है और उसकी वाइड गेंदों की वजह से ही जीतने वाली टीम का लक्ष्य पूरा हो जाता है। जाहिर है यह गेंदबाज अपनी टीम के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हुआ और उसे साथी खिलाड़ियों से डांट भी सुननी पड़ी। कमाल की बात यह रही कि एक गेंद शेष रहते ही विरोधी टीम को जीत मिल गई।