कल से शुरू हो रहा क्रिकेट विश्व कप-2019, पूरे टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे

0
407

स्पोर्ट डेस्क।

30 मई यानी कल से विश्व कप 2019 का आगाज हो जाएगा। 14 जुलाई तक चलने वाले इस विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से इंग्लैंड और वेल्स कर रहे हैं। पूरे टूनार्मेंट में कुल 45 मैच खेले जाएंगे। आइए आपको सिलसिलेवार तरीके से वर्ल्ड कप से जुड़ी वो सारी बातें बताते हैं, जो आप जानना चाहते हैं।

किस-किस टीम के बीच खेला जाएगा उद्घाटन मैच?
आईसीसी विश्व कप का उद्घाटन मैच 30 मई को ओवल के मैदान में मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मौजूदा विश्व चैंपियन आॅस्ट्रेलिया अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ एक जून को ब्रिस्टल में खेलेगी। दो बार की विश्व चैंपियन भारत अपना पहला मैच 5 जून 2019 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साउथम्पटन में खेलेगी।

इस बार कितनी टीम विश्व कप में खेल रही हैं?
इस बार विश्व कप में कुल 10 टीमें एक-दूसरे का सामना करती हुई दिखाई देंगी। इंग्लैंड समेत आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाले 8 अन्य देशों ने क्रिकेट विश्व के लिए क्वालीफाई किया है। वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान क्वालीफायर मैच खेलकर यहां तक पहुंचे। यह पहला मौका था जब वेस्टइंडीज को क्वालीफाई मैच खेलना पड़ा।

विश्व कप 2019 खेलनी वाली 10 टीम
इंग्लैंड
आॅस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ्रीका
भारत
पाकिस्तान
न्यूजीलैंड
बांग्लादेश
श्रीलंका
वेस्टइंडीज
अफगानिस्तान