Cyclone Storm Hikka: चक्रवाती तूफान ‘हिका’ मचा सकता है तबाही, आज रात पार करेगा ओमान तट; चलेगी प्रचंड हवा

0
728

अहमदाबाद

चक्रवात ‘हिका’अरब सागर के पश्चिम की ओर बढ़ते हुए‘बेहद भीषण चक्रवात’में तब्दील हो गया है और इसके मंगलवार को ओमान तट पार करने की संभावना है। यह जानकारी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग ने गुजरात के मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है क्योंकि वहां बुधवार सुबह तक मौसम‘बेहद खराब’ रहने की आशंका है।