सलमान की दबंग 3 में कैमियो कर सकती हैं अरबाज की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया

0
1109

अरबाज खान इटालियन एक्ट्रेस मॉडल और डांसर जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। खबरों के अनुसार जॉर्जिया की झोली में सलमान खान की आने वाली फिल्म दबंग 3 का एक रोल आ गया है।

कैमियो कर सकती हैं जॉर्जिया: सूत्रों के अनुसार,  कहानी में एक दूसरी एक्ट्रेस सलमान खान से रोमांस करती हुई दिखाई देगी। प्लॉट उनके किरदार के अतीत पर बेस्ड होगा जिसमें दिखाया जाएगा कि वे कैसे इस लड़की के प्यार में थे। इस रोल की कास्टिंग अभी जारी है और जॉर्जिया को भी इसके लिए कंसीडर किया जा रहा है। यह एक बड़ा कैमियो होगा लेकिन सलमान और उनकी टीम ने कंफर्म नहीं किया है कि वे फिल्म में होगीं या नहीं।

मौनी करेंगी स्पेशल सॉन्ग: अरबाज ने सेकंड पार्ट का डायरेक्शन किया था और उन्होने दोनों पार्ट में अभिनय किया था। वे तीसरे पार्ट में भी अभिनय करेंगे। कुछ समय पहले सोनाक्षी ने कहा था कि फिल्म में एक और हीरोइन होगी। कहा जा रहा है कि कहानी का फोकस सलमान और सोनाक्षी के कैरेक्टर पर ही रहेगा। इस बीच ऐसी खबरें भी हैं कि मौनी रॉय इस फिल्म में स्पेशल सॉन्ग में काम कर सकती हैं।