भोपाल। बैरसिया थाना के घाटखेड़ी गांव में जमीनी विवाद के चलते दबंगों द्वारा एक दलित किसान को जिंदा जलाकर मारने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी भाजपा मंडल के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री को बताया जा रहा है।
Dabangs burnt alive farmer in Barasia, BJP leader burnt alive, main accused
दरअसल बैरसिया थाना के गांव घाटखेड़ी में जमीनी विवाद के चलते गांव के तीरन सिंह यादव नाम के शख्स ने अपने तीन बेटों के साथ मिलकर दलित किसान किशोरीलाल जाटव को पेट्रोल से जिंदा जलाकर मार दिया। बताया जा रहा है कि साल 2000-01 में अनुसूजाति/जनजाति वर्ग को शासन की योजना के तहत जमीन के शासकीय पट्टे वितरित किये गये थे। जिसके तहत गांव के दलित किसान किशोरीलाल जाटव को जमीन मिली थी।
इसी जमीन पर बुवाई करने किशोरीलाल ट्रैक्टर लेकर गया था। लेकिन तभी तीरन सिंह यादव ने अपने बेटों के साथ पहुंचकर उसका ट्रैक्टर रोक दिया। तीरनसिंह यादव का कहना था कि ये जमीन उसकी है। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसी विवाद में और तीरन सिंह यादव और उसके तीन लड़कों ने किशोरी लाल जाटव पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी, जिसस किशोरीलाल की मौके पर ही मौत हो गयी।
हालांकि पहले तो पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज करने में आनाकानी की, लेकिन भोपाल कलेक्टर और डीआईजी को इस मामले की जानकारी मिलते ही एसपी नॉर्थ और सीएसपी निशातपुरा घटनास्थल पहुंचे और केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। जिसके बाद चारों आरोपियों तीरन सिंह यादव के अलावा उसका बेटा प्रकाश, बलवीर और संजू को भी बैरसिया से गिरफ्तार कर लिया गया है।