नई दिल्ली। एलजी और दिल्ली सरकार के बीच चल रहे गतिरोध के बाद आम आदमी पार्टी ने रविवार को पीएम आवास के घेराव की योजना बनाई है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता और नेता तैयारी भी कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा ने कहा कि आप पार्टी की तरफ से प्रॉटेस्ट मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है। हालांकि, प्रदर्शन को देखते हुए 4 मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रहेंगे।
DCP Madhur Verma said: You did not take permission to display at PM Housing
मधुर वर्मा ने कहा, ‘आप ने प्रॉटेस्ट मार्च के लिए अभी तक अनुमति नहीं ली है। प्रदर्शन के वक्त 4 मेट्रो स्टेशन उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक और सेंट्रल सेक्रेटेरियट के निकास द्वार के गेट बंद रहेंगे।’ दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने मेट्रो गेट बंद करने को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन में पहुंचने से लोगों को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
एलजी आवास पर धरने पर बैठे गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा कि उनके घर और दफ्तर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लोगों को प्रदर्शन में आने से रोकने के लिए मेट्रो स्टेशन के गेट बंद किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में आपातकाल जैसे हालात बन गए हैं।