भोपाल TIO
मध्य प्रदेश में लगातार डूबने से मौत के मामले सामने आ रहे हैें अब राजधानी भोपाल में तालाब में डूबने से दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। घटना शीतल दास की बगिया के पास की हैे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को तालाब से बाहर निकाला।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह शीतल दास की बगिया के पास तालाब में डूबने से दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई जब तक गोताखोर बचाने के लिए तालाब में कूदते तब तक तीनों काल के गाल में समा चुके थे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची श्यामला हिल्स पुलिस ने शवों को बाहर निकाला। शुरुआती जांच के मुताबिक पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैे। यहां इससे पहले भी कई घटनाएं और आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैें हालांकि कई बार गोताखोरों ने लोगों की जान बचाई, लेकिन आज दो मासूम सहित महिला की मौत हो गई।