सतना में चूने की अवैध खदान धंसने से तीन की मौत, निकाली जा रही हैं लाशें

0
294

सतना। धारकुंडी थाना इलाके के प्रतापुर गांव में चूने की एक खदान धसकने से तीन ग्रामीणों की मौत हो गई है। इस हादसे की सूचना गांववालों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचीं और मलबे में दबी लाशों को निकालने का काम शुरू हुआ। ये कोई पहला मौका नहीं है, जब यहां इस तरह का हादसा हुआ है। इससे पहले भी झुलना खदान में ऐसी घटना हो चुकी है।
Death of three dead due to illegal mines lunar in Satna, extracted from corpses
ऐसी जानकारी आ रही है कि ये खदान अवैध थी। दिवाली की रंग रोगन के लिए गांववाले इस खदान से चूना निकाल रहे थे। तभी ऊपर से बड़ा टीला धंस गया और तीन लोग उसमें दब गए। ये खदान अब पूरी तरह से बंद है। लेकिन फिर भी चोरी छुपे यहां अवैध खनन होता है। जंगल के बीचों-बीच होने की वजह से यहां किसी की नजर नहीं रहती है।

ऐसे में दिवाली के मौके पर गांववाले घर की सफाई के लिए यहां चूना निकालने आते हैं। इसी चक्कर में ऐसा हादसा हो गया। मौके पर पहुंचीं पुलिस के पास मलबे में दबी लाशों का कोई इंतजाम नहीं है। ऐसे में गांववाले ही संसाधन जुटाकर लाशों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।