नई दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, ‘लोगों का यह कहना गलत है कि रेप की मुख्य वजह महिला की ड्रेस है’। उन्होंने सवाल किया कि, ‘अगर ड्रेस ही रेप और बढ़ते अपराध की वजह है तो क्या कारण है कि नवजात और कम उम्र की बच्चियां इसकी शिकार हो रही है? हमें अपनी सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है’।
About the women, the Defense Minister said: Dress, people will have to change their thinking
फिक्की में आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री सीतारमण ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और कपड़ो को लेकर लोगों से कई सवाल किए। रक्षा मंत्री ने कहा कि कानून एजेंसियों को महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में और अधिक सक्रिय होना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि, ‘बलात्कार जैसी दस घटनाओं में से सात, उन लोगों द्वारा किए जाते हैं जो पीड़ित को जानते हैं- जैसे दोस्त, रिश्तेदार, पड़ोसी। हमें यह स्वीकार करना चाहिए की इस दिशा में कानून प्रवर्तन एजेंसियों को और अधिक सक्रिय होने की जरुरत है’। बता दें कि पिछले कुछ समय में देश में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में इजाफा हुआ है। खासकर कठुआ और उन्नाव मामला तो देश को झकझोर कर रख दिया है।