जम्मू। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक कश्मीरी युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से हथियारों की खेप बरामद हुई है। पुलिस से पूछताछ में उसने आतंकवादी साजिश का खुलासा किया है।
Delhi Dusk busted on Independence Day; Suspected Youth reached Jail
जम्मू जोन के आईजीपी एस.डी.सिंह जमवाल ने जानकारी देते हुए बताया, ‘जम्मू के गांधीनगर इलाके से रविवार की रात को एक कश्मीरी युवक को गिरफ्तार किया। उसके पास से आठ ग्रेनेड और 60 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। युवक की पहचान पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के निवासी अरफान वानी के तौर पर की गई है।’
पूछताछ में आतंकी साजिश का खुलासा
उन्होंने बताया, ‘अरफान दिल्ली जाने के लिए निकला था। पूछताछ में उसने दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा किया। वह जिन हथियारों को लेकर जा रहा था, उसे दिल्ली में किसी को सौंपना था। उनकी साजिश 15 अगस्त को राजधानी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी।’
गौरतलब है कि सुरक्षा बलों को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन 15 अगस्त के मौके पर घाटी से लेकर राजधानी दिल्ली तक बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। बहरहाल, हिरासत में लिए गए संदिग्ध आतंकी से पूछताछ जारी है।