नई दिल्ली: एनसीआर के थर्मल प्लांट्स में कोयले की कमी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को चिठ्टी लिखी है. केजरीवाल ने बिजली की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कोयला उपलब्ध करवाने की मांग की है.उधर रेलवे ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि थर्मल प्लांट को कोयला नहीं मिल पा रहा.
Delhi government charged on center: Why not get enough coal
बीते हफ्ते दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को कोयले के लिए पत्र लिखा था.दिल्ली सरकार ने दावा किया कि थर्मल प्लांट के पास सिर्फ एक दिन का कोयला बचा है.फिर सोमवार को भी ऊर्जा मंत्री ने दिल्ली में कोयले की कमी से ब्लैक आउट की आशंका जताई और कहा कि थर्मल प्लांट के पास सिर्फ 24 घंटे का कोयला है.
अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखा है.केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि दिल्ली को दादरी 1, 2, झज्जर, अरावली और बदरपुर प्लांट से बिजली मिलती है.प्लांट को चलाने के लिए कम से कम 15 दिनों का स्टॉक होना चाहिये. वो महज एक दिन का है.
उन्होंने लिखा कि दिल्ली में बिजली की डिमांड 6200 एमवी को पार कर चुकी है. लिहाजा पर्याप्त कोयला उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री रेलवे को निर्देश दें.दूसरी ओर रेलवे ने दिल्ली सरकार के उन दावों को खारिज किया है कि रेलवे दिल्ली को बिजली सप्लाई करने वाले पावर प्लांट्स को कोयला सप्लाई नहीं कर पा रहा है.
रेलवे का कहना है कि दिल्ली को बिजली सप्लाई करने वाले दादारी पावर प्लांट को पिछले 3 दिनों से हर रोज 8-8 रेक कोयला मिल रहा है. जबकि मंगलवार को भी 7 रेक कोयला मिला है.वहीं बदरपुर प्लांट को हर रोज 1.5 रेक कोयला चाहिए होता है और उसे हर रोज 2-2 रेक कोयला मिल रहा है.
मंगलावार को उसके लिए 3 रेक कोयला रेलवे से पहुंचा है.वहीं झज्जर प्लांट को 3.5 रेक कोयले की रोजाना जरूरत होती है और सप्लाई हर रोज 4-4 रेक कोयले की है. मंगलवार को उसे 5 रेल कोयला दिया गया. रेलवे ने दावा किया कि पावर प्लांट्स को कोयले की सप्लाई के लिए लगातार निगरानी की जा रही है.