काव्य-रस में सराबॊर जैमिनी महॊत्सव संपन्न

0
274

दिल्ली । सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग्यकवि स्वर्गीय श्रीजैमिनी हरियाणवी की उल्लासपूर्ण स्मृति में प्रत्येक वर्ष मनाया जाने वाला ‘जैमिनी महॊत्सव’ दिनांक 5 सितम्बर कॊ शाम संत परमानंद अस्पताल, दिल्ली के सभागार में मनाया गया। इस वर्ष का जैमिनी सम्मान बुंदेलखंड के लब्ध-प्रतिष्ठ रचनाकार पद्मश्री डॉ. अवधकिशॊर जड़िया कॊ सर्व सुरेन्द्रशर्मा, अशॊकचक्रधर, गॊविंदव्यास, संजयझाला और अरुणजैमिनी द्वारा प्रदान किया गया। डॉ. कीर्तिकालेने जड़ियाजी का संक्षिप्त परंतु प्रभावपूर्ण परिचयदिया।