दिल्ली के मालवीय नगर की आग तो बुझी, अब जनता के सामने रहेगा 2 दिन तक जल संकट

0
191

नई दिल्ली: दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक रबर गोदाम में लगी आग पर तो काबू पा लिया गया है, लेकिन अब दक्षिणी दिल्ली (साउथ दिल्ली) में आज और कल यानी दो दिनों तक पानी का संकट पैदा हो सकता है.बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम से लगी आग को बुझाने में काफी पानी का इस्तेमाल हुआ.
Delhi’s Malviya Nagar fires out, now it will be in front of the public, water crisis for 2 days
पहले दमकल की 80 गाड़ियों के जरिये आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब आग नहीं बुझी तब दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी एयर फोर्स (वायुसेना) से मदद मांगी.उसके बाद आज सुबह से एयरफोर्स के एमआई-17 हेलीकॉप्टर के जरिये आग पर पानी का बौछार किया गया. करीब 16-17 घंटों के लगातार प्रयास के बाद अब जाकर आग पर काबू पाया जा सका है.

आपको बता दें कि गोदाम में लगी आग के मामले में गोदाम के मालिक महावीर सैनी के भतीजे ललित सैनी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि गोदाम में आग एक ट्रक की वजह से लगी.ट्रक का टैंक अचानक फट गया और धीरे-धीरे आग पूरे गोदाम में फैलती चली गयी.उस वक़्त ट्रक का ड्राइवर सो रहा था.

इसलिये ये किसी को पता नहीं चल पाया कि ट्रक में आखिर आग किस वजह से लगी और टैंक कैसे फटा.ललित सैनी ने बताया कि जब आग लगी तब गोदाम में लोग नहीं थे. ये रबर ज्वलनशील नहीं है क्योंकि इसमें कोई केमिकल नहीं है, लेकिन आग क्यों तेजी से फैल गयी यह समझ में नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि गोदाम हमारी पुश्तैनी जमीन पर बना है.हमारे परिवार ने सभी लीगल फॉर्मेलिटीज पूरी की है और कुछ होती हों तो हमें पता नहीं पता है.