मंत्री अजय टेनी की बर्खास्तगी की मांग

0
327

TIO NEW DELHI

शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर आज फिर से हंगामें के आसार हैं। केंद्र सरकार को घेरने के लिए सभी सांसद संसद परिसर में प्रदर्शन भी करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने आज सुबह 10.30 बजे अपने सभी लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है। इस बीच सबसे बड़ी खबर यह है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी कांड मामले को संसद में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है और गृह राज्य मंत्री अजय टेनी को हटाने की मांग की है। ओमिक्रॉन से उत्पन्न स्थिति और महंगाई के मुद्दे पर आज संसद में अल्पावधि चर्चा के दौरान समीक्षा की जाएगी। टीएमसी, कांग्रेस, एसपी, सीपीआई (एम) द्वारा राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव प्रस्तुत करने के बाद, अब शिवसेना और आईयूएमएल भी सदन में भाग लेने की उनकी टिप्पणी पर उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लखीमपुर हिंसा पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। उन्होंने इसमें गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को हटाने की मांग की है।