बुंदेलखंड के लोकगायक देशराज पटेरिया का निधन

0
517

TIO NEW DELHI

बुंदेलखंड के लोकगायक देशराज पटेरिया का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने आल्हा उदल और हरदौल की कथा सहित बुंदेली लोकगीतों को जन-जन तक पहुंचाया। देशराज पटेरिया के निधन की सूचना सामने आने के बाद उन्हें चाहने वालों में शोक है।

मध्य प्रदेश की अपडेट व अन्य खबरों के लिए पढ़ि‍ए यहां…।

सागर में सड़क दुर्घटना में देवरी भाजपा नेता तेजी सिंह राजपूत की मौत

सागर में भोपाल-सागर मार्ग पर रायसेन के पास सड़क दुर्घटना में देवरी के भाजपा नेता तेजी सिंह राजपूत की मौत हो गई। पिछले विधानसभा चुनाव में वे भाजपा की ओर से उम्मीदवार थे।

इंदौर में पांच महीने बाद आज से आई बस सेवा हुई शुरू

इंदौर के बीआरटीएस पर चलने वाली आई बस सेवा पांच महीने के बाद आज से फिर से शुरू हो गई है। चलाने से पहले बसों और स्टाफ को सैनिटाइज किया गया है। बसों में शारीरिक दूरी का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा, इसके साथ ही किराया भी पहले की तरह ही रखा गया है। बस में बैठने से पहले यात्रियों के हाथों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है।

इंदौर से रीवा जा रही बस दमोह में दुर्घटनाग्रस्त, 12 घायल

इंदौर से रीवा जा रही एक यात्री बस दमोह जिले के आंनू रेलवे फाटक के पास आज सुबह 5 बजे अनियंत्रित होकर नाले में जा घुसी। हादसे में करीब 12 यात्री घायल हो गए, बस में करीब 25 यात्री सवार थे। सभी घायलों को पुलिस ने डायल 100 व 108 की मदद से दमोह जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।

धार जिले में गणपति घाट पर बड़ा सड़क हादसा

धार जिले में राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर देर रात हादसा हो गया। ब्रेक फेल ट्राले ने आगे चल रहे दो ट्रकों को टक्कर मार दी, तीनों ट्रक रेलिंग तोड़कर सड़क के नीचे उतरे, वहीं कुछ देर बाद ब्रेक फेल ट्राला अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जान बचाने के लिए उसका चालक कूद और ट्राले की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।