भोपाल। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ऋषि कुमार शुक्ला को रविवार को हृदयाघात हो गया। वे इलाज के लिए मंगलवार की सुबह मुंबई जा रहे है। गृह विभाग में उनके छह सप्ताह के लिए चिकित्सा अवकाश पर जाने का आवेदन पहुंच गया है। उधर, विधानसभा चुनाव के कारण शुक्ला के स्थान पर डीजीपी का प्रभार देने के लिए गृह विभाग ने चुनाव आयोग को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पैनल भेजा है। इसकी पुष्टि प्रमुख सचिव गृह मलय श्रीवास्तव ने की है। बताया जा रहा है कि मौजूदा वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी वीके सिंह को प्रभार मिलने की संभावना है।
DGP Shukla gets ill, on a week off, VK Singh may get charge
सूत्र बताते हैं कि चुनाव आयोग को भेजे गए पैनल में 1984 बैच के तीन अधिकारियों वीके सिंह, मैथिलीशरण गुप्त और संजय चौधरी के नाम भेजे गए हैं। सिंह इस समय अध्यक्ष पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, गुप्त विशेष महानिदेशक पुलिस सुधार और चौधरी डीजी जेल हैं। जबकि शुक्ला के 1983 बैच की एकमात्र अधिकारी रीना मित्रा इस समय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।