क्या भाभीजी के पापड़ खाकर कोरोना से ठीक हुए लोग? शिवसेना के सवाल पर भाजपा का पलटवार

0
303

TIO NEW DELHI

संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा के बाद गुरुवार को 12 बजे भारत-चीन सीमा पर जारी विवाद को लेकर ऊपरी सदन में बयान देंगे। इसे लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है। राज्यसभा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर चर्चा चल रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन इसपर पहले ही बयान दे चुके हैं। वहीं चर्चा के दौरान शिवसेना ने सरकार पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या लोग भाभी जी के पापड़ खाकर ठीक हो रहे हैं?

 

विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा, ‘भारत ने सभी हितधारकों से निकटता से परामर्श किया और एच1बी वीजा कार्यक्रम से संबंधित भारतीय पेशेवरों की परेशानियों से जुड़े मुद्दों पर अमेरिकी प्रशासन और कांग्रेस के साथ मिलकर काम किया।’

 

ताली-थाली पर सवाल उठाने वालों को भाजपा सांसद ने दिया जवाब
शिवसेना के तंज पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘कोरोना अब तक की सबसे बड़ी आपदा है। जैसे गांधी जी ने अंग्रेजों को भगाने के लिए चरखे को एक प्रतीक बनाया था। वैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने दीये को सामाजिक चेतना का प्रतीक बनाया है। कुछ लोग पूछ रहे हैं कि क्या ताली-थाली बजाने से कोरोना खत्म होगा तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या लोग इतिहास भूल गए? क्या चरखा चलाने से अंग्रेज चले गए थे? चरखा एक प्रतीक था जिसे गांधी जी ने चुना था। ठीक इसी तरह ताली-थाली बजाना एक प्रतीक था जिसके जरिए कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की गई।’ भाजपा सांसद ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि दिल्ली में 70 लाख लोगों के लिए खाना बन रहा है। आखिर वो खाना कहां बनता था जो हम लोगों को दिखाई नहीं दे रहा था।

शिवसेना सांसद ने कोविड पर कहा- ये राजनीतिक नहीं लोगों को बचाने की लड़ाई है
शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यसभा में कहा, ‘मेरी मां और मेरा भाई कोविड-19 से संक्रमित हैं। महाराष्ट्र में भी कई लोग ठीक हो रहे हैं। आज धारावी में स्थिति नियंत्रण में है। डब्ल्यूएचओ ने बीएमसी के प्रयासों की सराहना की है। मैं इन तथ्यों को बताना चाहता हूं क्योंकि यहां कुछ सदस्य महाराष्ट्र सरकार की आलोचना कर रहे थे।’

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कोविड-19 को लेकर दिए बयान पर चर्चा के दौरान राउत ने कहा, ‘मैं सदस्यों से पूछना चाहता हूं कि इतने लोग कैसे ठीक हुए? क्या लोग भाभी जी के पापड़ खा करके ठीक हो गए? यह राजनीतिक लड़ाई नहीं है बल्कि लोगों की जान बचाने की लड़ाई है।’

उन्होंने कहा, ‘देश की आर्थिक हालत बहुत गंभीर है, अब स्थिति ऐसी है कि हमारी जीडीपी और हमारा आरबीआई भी कंगाल हो चुका है, ऐसे में सरकार एयर इंडिया, रेलवे, एलआईसी और काफी कुछ बाजार में बेचने के लिए लाई है बहुत बड़ी सेल लगी है अब इस सेल में जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट को भी खड़ा कर दिया गया है।’

वाईएसआरसीपी के सांसद ने किया विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध
राज्यसभा में वाईएसआरसीपी के सांसद वीवी रेड्डी ने कहा, ‘मैं आंध्र प्रदेश में विशेष ट्रेनों की शुरुआत के लिए अनुरोध करता हूं। हाल ही में 80 ट्रेनों की शुरुआत की गई थी, लेकिन हैदराबाद-विशाखापत्तनम, हैदराबाद-तिरुपति के बीच एक भी ट्रेन नहीं चली। मैं रेल मंत्री से इन गंतव्यों के बीच विशेष ट्रेनें चलाने का अनुरोध करता हूं।’

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। ऊपरी सदन में आज राजनाथ चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर दोपहर 12 बजे बयान देंगे।

गाय की तस्करी पर भाजपा सांसद ने दिया नोटिस
भारतीय जनता पार्टी के सांसद महेश पोद्दार ने राज्यसभा में ‘विशेष रूप से पूर्वी राज्यों में गाय की तस्करी’ को लेकर शून्यकाल में नोटिस दिया है।

डीएमके सांसद ने राज्यसभा में दिया नोटिस
डीएमके सांसद टी शिवा ने राज्यसभा में पर्यावरण प्रभाव आकलन (ईआईए) अधिसूचना 2020 विधेयक पर रोक लगाने के लिए छोटी अवधि की चर्चा का नोटिस दिया।

अकाली दल के सांसद ने दिया नोटिस
शिरोमणि अकाली दल के सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा ने राज्यसभा में शून्यकाल में नोटिस दिया है जिसमें पंजाबी भाषा को जम्मू और कश्मीर की छठवीं आधिकारिक भाषा घोषित करने की मांग की गई है।