दिगम्बर अखाड़े ने कम्प्यूटर बाबा पर लगाए निजी स्वार्थ के आरोप, अखाड़े से किया बाहर

0
271

उज्जैन। दिगम्बर अखाड़े ने बैठक में कम्प्यूटर बाबा को निष्कासित कर दिया है। माना जा रहा है कि अब उन्हें प्रयागराज में होने वाले कुंभ में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। उन पर निजी स्वार्थ के लिए काम करने का आरोप था। इसके साथ ही संतों की छवि खराब करने का आरोप भी उन पर लगा है।
Digambar Akhara accused of personal interest in computer baba, made out of the arena
इसके पहले कम्प्यूटर बाबा को मप्र सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। कुछ समय बाद उन्होंने यह पद छोड़ दिया और सरकार के खिलाफ उतर गए। हाल ही में उन्होंने ग्वालियर में संतों के ‘मन की बात’ नाम से एक कार्यक्रम आयोजन किया था। इसमें संतों के सामने उन्होंने सरकार के विरोध में उतरने का ऐलान किया था।